On Thursday, a total of three people have died across the country due to the corona virus ... thus far the death toll from this infection has reached 16 in the country. According to reports, 71 new cases have been registered, including four from Delhi. According to the report of the states, the total number of cases of corono virus in India has crossed 700, the number of corona active patients is 656. 50 people have recovered while 16 people have died due to infection of this virus so far in the country.
कोरोना वायरस से गुरुवार को देशभर में कुल तीन लोगों की मौत हुई है...इस तरह से अब तक इस संक्रमण से देश में मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 71 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें दिल्ली के चार मामले शामिल हैं। राज्यों की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रकार भारत में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 700 के पार हो गई, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 656 है. 50 लोग ठीक हुए है जबकि देश मे अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 16 लोगों की मौत हुई है.
#Coronavirus #Covid19